☀️ आपको और आपके परिवार को घुघुती त्यार की हार्दिक शुभकामनाएँ☀️

तिलवत् स्निग्धं मनोऽस्तु     
   वाण्यां गुडवन्माधुर्यम्।

तिलगुडलड्डुकवत् 
  सम्बन्धेऽस्तु सुवृत्तत्त्वम्।

मकर संक्रांति पर तिल समान हम सभी के मन स्नेहमय हो, गुड़ समान हमारे शब्दों में मिठास हो और जैसे लड्डू में तिल और गुड़ कि प्रबल घनिष्ठता है वैसे ही हमारे संबंध हो।


🌞🎋🌞🎋🌞🎋🌞🎋🌞🎋🌞🎋🌞

मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व की आप सभी को शुभकामनाएँ। हमारे देश को परिभाषित करने वाली विविधता में एकता पर प्रकाश डालते हुए यह त्यौहार प्रकृति और कृषि के संबंधों को रेखांकित करते हैं। 

आप सभी को प्रकृति के रंगों से सराबोर, परंपरा और संस्कृति से भरे मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं।

🌞🎋Happy Uttarayan🎋🌞

Comments

Popular posts from this blog

Happy Moon Bear Day

How much eco-conscious are Delhiites ? Unveiling Delhi's Urban Green Spaces through Residents' Eyes"

Today's Trending Environment News India